आम जनता चोरी और ठगी का शिकार हो जाए तो कोई बात नहीं ,जेलर के खाते पर चोरों का डाका

जेलर के खाते पर चोरों का डाका" alt="" aria-hidden="true" />


बस्ती । वैसे तो आम जनता चोरी और ठगी का शिकार हो जाए तो कोई बात नहीं लेकिन जब ऐसे लोग शिकार बनते हैं जिनके कंधों पर समाज के रक्षा की जिम्मेदारी होती है तो सवाल खड़े होने लाजमी है मामला जनपद के जिला जेल में जेलर के पद पर तैनात सतीश चंद्र त्रिपाठी का है।  ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह ने जेलर के भारतीय स्टेट बैंक के खाते संख्या 32133409118  से 23700 निकाल लिया ।इस मामले को लेकर कोतवाली पुलिस ने जेलर की तहरीर पर धारा 419 420 406 में मुकदमा दर्ज कार्रवाई में जुट गई है