कुशीनगर। जनपद के नगर पंचायत कप्तानगंज में अधिशासी अधिकारी कर्मचारियों तथा सभासदों के बीच किसी बात को लेकर चल रही तनाव के कारण आज नगर पंचायत में कर्मचारी अधिकारी व सभासद आमने-सामने हो गए जिससे सरकारी कामों में बाधा उत्पन्न होने लगी। जिसकी जानकारी पर एसडीएम तहसीलदार थानाधयक्ष द्वारा मौके पर पहुंचकर आपसी समझौता करा शान्त कराया गया। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के ईओ संध्या मिश्रा कर्मचारी व जन प्रतिनिधियों में हुए नोकझोंक की जानकारी होने पर कप्तानगंज एसडीएम अरविंद कुमार तहसीलदार फरीद अहमद खान थाना अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज रितेश सिंह एवं जगमोहन राय मौके और पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर आपसी समझौता कराकर मामले को शांत कराया गया। लोगों के अनुसार नगर पंचायत कार्यालय के इतिहास में यह पहला मामला है जहां प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के आपसी बहस के बाद तहसील प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा हो व मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया हो। उक्त प्रकरण में सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर कौन सी ऐसी मामला है। जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए।तथा सभासद अधिकारी व कर्मचारियों को काम करने से रोकने को बाध्य हुए। यह अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है तथा जांच की विषय है। कि अधिशासी अधिकारी द्वारा कौन सा ऐसा कार्य नहीं किया जा रहा था जिसको लेकर जनप्रतिनिधि दबाव बना रहे थे या कौन सा ऐसा कार्य है जिसको ईओ द्वारा जनप्रतिनिधियों से कराए जाने के प्रयास की जा रही थी जिसको लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक तक मामला पहुंचने का कारण बना और सभासदो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर कर्मचारियों द्वारा थाने में तहरीर देने के लिए बाध्य होना पड़ा।
उक्त प्रकरण के संबंध में जानने का प्रयास करते हुए एसडीएम तहसीलदार थानाध्यक्ष के नंबर पर फोन किया गया तो उनका फोन नहीं मिला और जब ईओ संध्या मिश्रा को फोन मिलाया गया तो फोन जाने पर उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।
कप्तानगंज नगर पंचायत में ईओ कर्मचारी व सभासद के बीच नोकझोंक