कोरोना वायरस संक्रमण के बीच विदेश से लौटे कई लोग अब तक पता-ठिकाना नहीं मिल रहा है। ऐसा ही एक मामला गुजरात के सूरत में सामने आया है। सूरत के 42 लोग इसी महीने विदेश से लौटकर भारत आए थे, लेकिन ये लोग पासपोर्ट में दर्ज पते पर नहीं मिले हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
कोरोना वायरस के खतरे को देते हुए केंद्र सरकार ने गुजरात सरकार को 27 हजार लोगों की उनके नाम-पते सहित सूची सौंपी थी। इसका मकसद था कि इन लोगों का पता लगाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में पता लगाया जाए।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सूरत में रहने वाले 42 लोग पासपोर्ट में बताए अपने पते पर नहीं मिले हैं। इन 42 गायब लोगों में से 16 पालसना से, नौ बरदोली से, छह-छह चोरयासी और ओलपाद इलाके से, तीन मंगरौल से और दो कामरेज इलाके से हैं।
अधिकारियों ने बताया कि विदेश यात्रा के बाद इनमें से अधिकतर लोग देश के विभिन्न एयरपोर्ट जैसे मुंबई, बंगलूरू, लखनऊ और चेन्नई में उतरे।
बता दें कि गुजरात में अभीतक कोरोना वायरस के 73 मामले सामने आए हैं और छह लोगों की मौत हुई है।
विदेश से लौटे सूरत के 42 लोग 'गायब', अबतक नहीं मिला सुराग